अशुभ कदम – Hindi Horror Story – हिंदी कहानी
Hindi Horror Story – अशुभ कदम
भूतो की डरावनी कहानियां / Hindi Horror Story | अशुभ कदम – डरावनी हिंदी कहानियां – Horror Stories in Hindi
नंदिता विवाहित होकर जब पहले दिन ससुराल में आई तो अचानक उसके ससुर को हार्ट अटैक हो गया ।
दुल्हन बनी नंदिता अपने ससुराल में दो पल भी खुशी से न बीता पाई थी कि सबके साथ उसे हॉस्पिटल जाना पड़ा ।
हॉस्पिटल में उसके ससुर एडमिट थे |
नंदिता की ससुराल मैं उसके सास-ससुर, जेठ-जेठानी और उसका पति व वो खुद थी । इन छः लोगों का एक संयुक्त परिवार था उसका ।
ससुर हार्ट अटैक में मृत्यु को प्राप्त हो गये । सास विधवा हो गई । घर में दुःख का माहौल बन गया ।
कुछ दिन बाद !
नंदिता के जेठ का एक्सीडेंट हो गया । जेठ की कार एक ट्रक से टकराकर बुरी तरह टूट-फूट गई । इसमें नंदिता के जेठ को बहुत ज्यादा चोट आई, परंतु वो जिंदा बच गये ।
हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि नंदिता के जेठ कोमा में चले गये हैं । वह जीवित तो अवश्य रहेंगे, किंतु जिंदा लाश के रूप में ।
यह जान नंदिता की जेठानी पागल-सी हो गई । अपने पति को जिंदा लाश के रूप में देख वो इस गम को सहन न कर पाने के कारण फूट-फूट कर रो रही थी । ससुराल के सभी लोगों ने उसे दिलासा दिया । उसका दुःख कम करने के लिए उसे पूरी-पूरी तसल्ली दी । परंतु उसकी आंखों से बहने वाले आंसू किसी कीमत पर भी नहीं रुक रहे थे । You Read This Hindi Horror Story on Lokhindi.com
रात बहुत बीत गई थी । नंदिता की जेठानी और सास हॉस्पिटल मैं उसके जेठ के पास ही बैठी थी । नंदिता अपने जेठ के लिए डॉक्टर द्वारा बताई दवाइयां लेने गई थी ।
दवाइयां लेकर जब वह लौट रही थी तो रूम के दरवाजे पर रुककर उसने अपनी सास तथा जेठानी के बीच चल रही बातें सुनी । जेठानी कह रही थी-
“मम्मी, आप मानिए या न मानिए, मगर जिस दिन से नंदिता के कदम हमारे घर में पड़े हैं, उस दिन से हम पर भारी मुसीबतें पड़ने लगी हैं । घर में नंदिता का पहला कदम पड़ते ही पापा को हार्ट अटैक हुआ और वह हमें छोड़कर चले गये । इस बार अगर राजेश को कुछ हो गया तो मैं मर जाऊंगी ।” राजेश नंदिता के जेठ का नाम था- “मेरे राजेश को बचा लीजिए मम्मी ।” कहते-कहते वो रोती हुई अपनी सास से लिपट गई ।
“तू ऐसा क्यों सोच रही है पूनम ।” सास ने अपनी बङी बहू को तसली दी- “ईश्वर पर भरोसा रख, तेरे राजेश को कुछ नहीं होगा । बहुत जल्द वह अपनी पहले वाली हालत मैं लौट आयेगा । रही बात नंदिता की तो उसके बारे में गलत सोच मत रखो । वो हमारे परिवार का एक हिस्सा बन चुकी है । हमारे घर में वो नई सदस्य है हमारी । उससे अपना व्यवहार बहुत अच्छा रखना ।”
तभी आहट करके नंदिता अंदर उन दोनों के पास चली आई । पूनम तथा सास ने उसकी तरफ देखा तो नंदिता ने अपनी सास से कहा- “मम्मी, दीदी सही कहती है, जिस दिन से मेरे कदम आपके घर में पड़े हैं, उस दिन से आप लोगों पर नई-नई मुसीबतें पड़ने लगी है ।”
“नहीं बेटे, ऐसा नहीं कहते ।” सास बोली- “सुख और दु:ख ईश्वर की देन है । इसमें प्राणी का अपना कोई दोष नहीं होता । तू पूनम की बात को गंभीरता से न ले । वो अपने पति की ऐसी हालत देखकर थोड़ा परेशान हो गई है । इसलिए बहकी-बहकी बातें कर रही है । मगर जल्दी ही वो सही हो जायेगी ।” You Read This Hindi Horror Story on Lokhindi.com
More Hindi Horror Story : Horror Stories in Hindi – बुरा साया – हिंदी कहानी
इस बात पर नंदिता ने कुछ न कहा । पूनम भी खामोश बैठी रही ।
तीन दिन बाद !
राजेश की हालत ज्यादा खराब होने लगी । उसे दौरे पड़ने लगे । पूनम बहुत दुःखी रहने लगी । उसे समझ न आया कि वो अपने पति को किस प्रकार आराम दें । दिन-ब-दिन राजेश को कुछ नया हो जाता था । डॉक्टर को दिखाने पर कुछ नतीजा न निकलता था ।
पूनम ने जब देख लिया कि उसके पति की हालत ठीक होने की जगह और ज्यादा खराब होने लगी है, साथ ही डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पा रहे है तो वे चुपचाप अपनी सास को लेकर एक पंडित के पास पहुंची । वहां उसने अपने घर तथा पति का सारा हाल पंडित को बयान कर दिया ।
सुनकर पंडित ने नंदिता की सास से कहा-
“तुम्हारी छोटी बहू बुरी आत्मा है । वो तुम्हारे परिवार का सर्वनाश करने आई है ।”
इतना सुन दोनों सास-बहू चौक गई । पूनम ने झट कहा-
“मैंने कहा था न मम्मी कि नंदिता के कदम हमारे घर में अशुभ पङे हैं । इसी कारणवश हमारा परिवार नई-नई मुसीबतें उठा रहा है ।”
क्षण भर चुप रहकर सास ने पंडित से पूछा-
“इसका कोई उपाय है पंडित जी ?” You Read This Hindi Horror Story on Lokhindi.com
“उपाय तो है, परंतु पूरे 8 दिन लगेंगे, तुम्हारी मुसीबतें टलने में । क्योंकि तुम्हारी छोटी बहू ने अपने बुरे कदम तुम्हारे घर में पूरी मजबूती से जमा लिए हैं ।” Hindi Horror Story
“वो तो कोई बात नहीं पंडित जी । मगर मुसीबतें टल तो जाएगी न ?” पूनम ने पूछा ।
“हां ।”
“मेरे पति के लिए कुछ बताइये ?”
पंडित ने एक ओम का लॉकेट उठाकर पूनम को देते हुए कहा-
“यह अपने पति को पहना देना । इससे तुम्हारे घर में बहू का रूप ग्रहण कर आई मुसीबत तुम्हारे पति पर अपनी हरकतें द्वारा कोई बुरा नहीं डाल पाएगी ।” You Read This Hindi Horror Story on Lokhindi.com
Hindi Horror Story
More Hindi Horror Story : New Horror Story in Hindi – शैतानी चिराग
पूनम ने लॉकेट ले लिया ।
पंडित ने उन दोनों को भी एक-एक ओम का लॉकेट पहनने के लिए दे दिया । साथ ही उन्हें करीब रखी एक थाली से मुट्ठी भर चावल उठा कर दी और कहा-
“इन चावल के दानों पर चुटकी भर सिंदूर डालकर सारे चावल अपनी छोटी बहू के कदमों में डाल देना ।”
“अच्छा ।” सास ने सारे चावल ले लिए ।
“वैसे तो मैं यहीं रहकर तुम्हारे घर का हाल जानता रहूंगा । मगर तुम दोनों प्रतिदिन मेरे पास आती रहना ।”
“जी, पंडित जी ।” दोनों ने कहा ।
फिर सास ने पूछा-
“पंडित जी, यह बात समझ में नहीं आई कि हमारी छोटी बहू हमारा सर्वनाश करने क्यों आई है ?”
“वास्तव में वो आज से 5 साल पूर्व तुम्हारे पति और दोनों बेटों की गाड़ी के नीचे कुचलकर मारी गई थी । वो अपनी मौत का बदला लेने आई है ।”
“पर ऐसा तो कभी कुछ नहीं हुआ, जैसा कि आप कह रहे हैं । सास ने कहा ।
“वो घटना तुम्हारे पति और बेटों ने किसी से बताई नहीं थी । न ही पुलिस इसकी खोज कर पाई थी । मगर सच्चाई यही है ।”
पंडित की बात को दोनों सास बहू ने मान लिया । अंत में सास ने कहा-
“पंडित जी, मेरे छोटे बेटे को उस आत्मा से बचाव के लिए आप एक लॉकेट और दे दीजिए ।”
पंडित ने अफसोस के साथ कहा-
“इससे कोई फायदा नहीं । क्योंकि तुम्हारे यहां आने से 2 मिनट पूर्व उस आत्मा ने अपने पति की गाड़ी खाई में गिराकर उसे खत्म कर दिया है ।” Hindi Horror Story
इतना सुन सास चीख पड़ी-
“नहीं…।”
इसी के साथ वह बेहोश हो गई ।
पंडित ने पूनम से कहा-
“जो चावल मैंने तुम्हें दिए हैं, वो तुम उस आत्मा के पैरों पर धोखे से डालना ।”
“जी पंडित जी ।” पूनम रोते हुए बोली ।
दोनों सास बहू जब खुद को संभालकर घर लौटी तो राजेश कोमा में पाया । छोटे बेटे की तो लाश का पता ही ना चला ।
घर में तीन लोगों की मौत का असर पूनम तथा उसकी सास के दिल दिमाग पर बहुत गहराई से पड़ा था । अब उन दोनों को अपनी बेहद चिंता थी ।
पूनम ने नंदिता के बुरे प्रभाव का खात्मा करने की शुरुआत करते हुए चावलों में चुटकी भर सिंदूर डाला तो नंदिता पीछे से आकर बोली-
“मैं जानती हूं पूनम कि तुम और तुम्हारी सास मेरी असलियत जान चुकी हैं । मगर यह मत समझना कि तुम दोनों मुझसे बच जाओगी ।
इतना सुन पूनम घबरा गई । उसके हाथ में मौजूद चावलों की थाली भी छूट गिर गई । परिणामस्वरूप सारे चावल फर्श पर बिखर गये ।
तभी वहां पूनम की सास आ गई । उसने नंदिता और पूनम के बीच हुई बातें सुन ली थी ।
नंदिता ने सास के सामने कहा-
“अब तुम दोनों मारी जाओगी ।”
इसी के साथ उसने दोनों को हवा में उड़ा कर तीव्र गति से घुमा दिया ।
पूनम और सास पूरी तरह चीखने लगीं । Hindi Horror Story
फिर नंदिता ने दोनों को फर्श पर बुरी तरफ पटक दिया ।
भयंकर रूप से चोट आने के कारण वे जोर-जोर से कराहने लगीं । Horror Story
उसी समय वह पंडित वहां आ गया जिसके पास पूनम तथा उसकी सास गई थीं । पण्डित ने आते ही अपने झोले से मिट्टी निकाल कर नंदिता पर उछाल दी ।
वो मिट्टी आग बन कर नंदिता को जला गई । चीखती-चिल्लाती नंदिता जल कर राख हो गई ।
पंडित ने पूनम और उसकी सास को सहारा देकर उठाया । साथ ही कहा-
“तुम दोनों की जान बच गई है । तुम्हारे घर में आई मुसीबत सदा के लिए टल गई है ।”
Download Our App For More Hindi Horror Story : https://goo.gl/ExWdX7
Leave a Comment