Funny Tricky Questions and Answers in Hindi
Funny Tricky Questions and Answers
32 Funny Tricky Questions and Answers in Hindi: कुछ चक्करदार (हास्य) पहेलियाँ जो आपको हँसा-हँसाकर लोटपोट कर देगी, Funny Paheliyan in Hindi with Answer हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ…
Funny Tricky Questions 1: अगर आपके घर दावत है। मेहमान अधिक आ गए हैं और सब्जी कम पड़ रही है और बनाने का समय नहीं है, बाजार से लाने का बजट नहीं है, तो आपकी पत्नी को क्या करना चाहिए?.
Answer: सब्जी में मिर्चे डाल देनी चाहिए!
Funny Tricky Question 2: क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की रोशनाई भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं?
Answer: जी हां – ‘नीला’
Funny Tricky Questions 3: मछली को पानी में तैरता देखकर कैसे पहचानोगे-वह नर है या मादा?..
Answer: अगर वो तैर रही है तो मादा, तैर रहा है तो नर!
Funny Tricky Question 4: कुतुबमीनार की बिल्कुल सही ऊंचाई बताओ।
Answer: उसके आधे की ठीक दुगनी!
Funny Tricky Questions 5: वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते?
Answer: अँधेरा
Funny Tricky Question 6: अगर आपसे एक रुपए का कुछ सामान मंगवाया जाए और यह कहा जाए कि, ऐसी चीज लाओ जिससे सारा कमरा भर जाए, तो आप क्या सामान खरीद कर लाएंगे?
Answer: एक माचिस और मोमबत्ती!
Funny Tricky Questions 7: वो क्या है जिसे आप सिर्फ अंधेरे में ही देख सकते हैं।
Answer: अँधेरा
Funny Tricky Questions 8: उस पक्षी का नाम बताओ-जिसके सिर, पर, पैर होते हैं ?
Answer: हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते है
Funny Tricky Questions 9: अस्सी में से आठ कितनी बार घटा सकते हो?
Answer: एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!
Funny Tricky Question 10: अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? आपकी जानकारी के लिए जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
Answer: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं
Funny Tricky Question 11: रामू की मां के तीन बच्चे। एक का नाम चवन्नी, एक का नाम अंठन्नी। तीसरे का नाम क्या? ..
Answer: रामु
Funny Tricky Questions 12: ‘अ’ ‘ब’ का पिता है परन्तु ‘ब”अ’ का पुत्र नहीं है। क्यों?
Answer: क्योंकि “ब” “अ” की पुत्री है
Funny Tricky Questions 13: वो क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
Answer: अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!
Funny Tricky Question 14: छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं।
Answer: बर्फ
कुछ चक्करदार (हास्य) पहेलियाँ हिंदी में :
यह भी पढ़े: ज्ञान वर्धक पहेलियां हिंदी
Funny Tricky Question 15: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
Answer: तीनों ही फूल है!
Funny Tricky Questions 16: वह कौन सी वस्तु है जिसे गरीब फेंक देता है, मगर अमीर संभालकर जेब में रख लिया करता है।
Answer: नाक
Funny Tricky Questions 17: वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
Answer: परछाई
Funny Tricky Question 18: उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा न होकर गरम होता है।
Answer: बिना बुझा चुना
Funny Tricky Questions 19: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
Answer: सूरज
Funny Tricky Question 20: वह क्या है जो वर्ष में एक बार आता है, पर रविवार में दो बार ?
Answer: ‘व’ अक्षर
Funny Tricky Question 21: अगर एक अंडा उबालने में चार मिनट लगते हैं तो चार अंडों को उबालने में कितना समय लगेगा?
Answer: चार मिनट ही लगेंगे!
Funny Tricky Questions 22: दस खरगोश, दस मिनट में दस गाजर खाते हैं, तो सौ मिनट में सौ गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी?
Answer: एक खरगोश की,
Funny Paheliyan in Hindi with Answer :
यह भी पढ़े: माँ: ईश्वर का भेजा फ़रिश्ता
Funny Tricky Questions 23: किन दो अंकों को आपस में गुणा करने का परिणाम पांच होगा?
Answer: पांच और एक
Funny Tricky Question 24: एक ऊंट का मुंह उत्तर में है, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
Answer: जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे है!
Funny Tricky Questions 25: जापान के लोग केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करते हैं ?
Answer: फेंक देते है!
Funny Tricky Question 26: नहाते वक्त अगर हाथ से साबुन छूट जाए तो सीधा नाली में ही क्यों जाता है?
Answer: कौन कहता है की नाली में ही जाता है!
Funny Tricky Question 27: वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती?
Answer: छिपकली
Funny Tricky Questions 28: वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता?
Answer: नाम
Funny Tricky Questions 29: बिल्कुल साफ नाक के अन्दर क्या मिलता है?
Answer: फिंगर प्रिंट्स
Funny Tricky Questions 30: एक बुढ़िया के पास भूसे से भरी एक टोकरी है। वह नदी पार करना चाहती है। नदी का बहाव तेज है और कोई नाव आदि का प्रबन्ध नहीं है। बुढ़िया सिर्फ तैर कर ही नदी पार कर सकती है, पर उसमें भूसा पानी में बह जाने का डर है। फिर भी बुढ़िया ने नदी पार की और भूसे का एक तिनका नहीं बहने दिया, बताओ कैसे?
Answer: तैर कर पार की, एक तिनका पकडे रखा!
Funny Tricky Questions 31: वृत, आयत और त्रिभुज में क्या समानता है ?
Answer: तीनों आकृतियां है!
Funny Tricky Questions 32: विश्व का सबसे बड़ा चौराहा?
Answer: लाल चौक (मास्को)
हमारी APP डाउनलोड करें: Playstore
हास्य पहेलियाँ |
|
SUMMARY | 4.4 |
Leave a Comment