Hindi Riddles With Answers

Hindi Riddles With Answers – Puzzles, Riddles हिंदी में

Hindi Riddles With Answers

Hindi Riddles With Answers, जो की एक तरह से मानसिक सजगता और मनोरंजन तथा इंसान की निरीक्षण क्षमता के विकास के लिए एक सहज और प्रभावशाली साधन है। तो अभी पढ़े Best Hindi Riddles With Answers (2020 Updated) / हमारी वेबसाइट लोकहिंदी पर अभी देखे Latest Riddles With Answers, Hindi Puzzles with Answer, सभी Hindi Riddles के उत्तर उसी Hindi Riddles With Answers के निचे लिखित है…


1. एक बुढ़िया को आटा पिसवाना हैं। बुढ़िया का घर – नदी के इस ओर हैं और चक्की नदी के उस ओर। नदी में बाड़ आए हुई हैं, कोई नाविक नदी पार करने को तैयार नहीं। बुढ़िया तैरना नहीं जानती। उसे घर में आज आने वाले मेहमानों के लिए रोटिया बनानी हैं। वह क्या करे?
– अपने घर जाए और रोटी बनाये (क्योकि आटा तो उसके पास हैं पिसवाया तो गेहू जाता हैं)


2. इस ऐसा शब्द जिसमें ‘राम’ का नाम होते हुए भी लोग उसे बुरा मानते हैं और कतराते हैं?
– हराम


3. कौन-सा पक्षी ऐसा है जिसके सिर पर पैर होते हैं?
– हर पक्षी के ‘सिर’ पर यानी पंख और पैर होते हैं


4. चिंता और चिता में क्या अंतर है?
– आधे न का


5. सरकार और बेकार में क्या समानता हैं?
– कार की समानता


6. विश्व की सबसे ऊची सड़क?
– खारइगला (लद्दाख में)


7. वह क्या हैं जो मर्द के आगे होता हैं और महिला के भी?
– म अक्षर

Hindi Riddles With Answers

Hindi Riddles With Answers

8. ‘वधु’ के कारण आदमी ‘वर’ बनता है, मगर किसकी वजह से उसे जानवर बनना पड़ता है?
– जान की वजह से


9. वह क्या है जो हर सोमवार में एक बार आता है, मगर पूरे साल में भी एक बार ही आता है?
– स अक्षर


10. विश्वासपात्र दोस्त भी उसी की तरह होते हैं, मगर दगाबाज दोस्तों को भी अक्सर वही कह कर बुलाया जाता है?
– कुता


11. सरदार और मजेदार वस्तु में सबसे बड़ी समानता क्या है?
– दार


12. भगवान हो या शैतान दोनों में क्या समानता पाई जाती है?
– न की समानता


13. ‘कन्या’ पक्ष के लोग सदा ‘वर’ को तलाशते हैं, लेकिन अगर वर के आगे कोई जान लगा दे, तो क्या होगा?
– जानवर


14. अगर चंदा मामा को मामा न कहे तो क्या कहना होगा?
– चंदा

Best Hindi Riddles With Answers

15. भय के बाद में दिवार लगा दी जाए तो क्या होगा?
– भयभीत


16. वो प्रशन, जो सो जाने वाले इंसान से भी लोग अक्सर पूछते हैं?
– सो गया क्या


17. खौफ अगर नाक से आ चिपके तो क्या हो?
– खौफनाक


18. वो क्या चीज हैं, जिसके बिना कोई पहचाना नहीं जाता?
– आधार कार्ड


Hindi Riddles With Answers

Hindi Riddles With Answers

19. एक लाल साड़ी पीली बाल्टी के सफेद पानी में नीली रोशनी में डाल दी जाए तो क्या होगा?
– साड़ी गीली हो जाएगी और क्या होगा


20. हिंदी वर्णमाला के कौन से अक्षर दांतो के लिए खराब होते हैं?
– सडन

New Hindi Paheliyan 2020 Collection

21. जवाब और शवाब, शराब और खराब – इनमें कम से कम एक समानता को सभी बता सकते हैं – मगर दूसरी एक और भी खास समानता पूरी समानता के साथ मौजूद है, बताइए क्या?
– इन चारों शब्दों का वजन एक समान है


22. चित्र हर एक चित्रकार बनाता है, चित्र विचित्र भी होते हैं, लेकिन चित्र को अगर मान के साथ बना दिया जाए, तो क्या?
– मानचित्र


23. मुजरिम ने अदालत में जज को समोसा की प्लेट लाने को क्यों कहा?
– क्योकि जज ने कहा था – आर्डर आर्डर


24. पानी से भरा हुआ पर किसी की प्यास नहीं बुझा सकता?
– समुद्र


25. सतहत्तर, अठहत्तर, उन्हत्तर में से कोन सी सख्या बड़ी हैं?
– अठहत्तर


26. आदमी की मूर्ति जो मूर्ति नहीं हैं – मगर चलती हैं?
– परछाई


27. दीपक और दीमक में क्या बड़ी समानता हैं?
– दी व क की समानता


Hindi Riddles With Answers

Hindi Riddles With Answers

28. गाय के दूध में और मदर डेयरी के दूध में प्रमुख क्या समानता हैं?
– दोनों में दूध हैं


29. पुस्तक और आदमीं में दो समानताये बताओ?
– दोनों को पढ़ा जा सकता हैं, बिना ज्ञान के दोनों बेकार हैं


30. कुवारी और श्रीमती में क्या अन्तर हैं?
– विवाह का


31. किन दो अंको को आपस में गुना करने पर परिणाम 5 आता हैं?
– पाच और एक को (5X1)


32. जापान के लोग केला खाने के बाद उस केले का क्या करते हैं?
– फ़ेक देते हैं


33. बिल्कुल साफ़ नाक के अन्दर क्या मिलता हैं?
– फिंगर प्रिंट्स


Check Youtube Video For Hindi Riddles With Answer:

Check More Hindi Riddles & Paheliyan on Lokhindi

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".