Horror Stories For Kids in Hindi – खूनी जानवर
Horror Stories – खूनी जानवर
भूतों की कहानीया / Horror Stories For Kids in Hindi – हिंदी डरावनी कहानीया | Ghost Story in Hindi, भूत, चुड़ैल आदि की हिंदी में कहानिया
एक बिल्डिंग की सातवी मंजिल पर रूम नंबर 76 में बताया जाता था कि कोई ऐसा खूंखार जानवर रहता है, जो उस कमरे में रहने वाले हर आदमी को मार डालता है | परिणामस्वरूप उस कमरे में कोई नहीं रह पाता था |
रूम नंबर 76 में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जब तक मृत पाया जाता था | उसके शरीर पर बड़ी-बड़ी खरोच लगने के अनेकों निशान देखे जाते थे | जिनसे भल-भल कर खून रिश्ता था |
मरने वाली डेड बॉडी पर अनेकों जख्म पाए जाते थे | वो सभी जख्म इस बात का इशारा करते थे कि अपने नाखूनों से किसी ने खरोंचे मारकर उससे इतनी बुरी तरह जख्मी किया, कि वो जान गवा बैठे |
समूचे कमरे में पंजों के कुछ निशान पाए जाते थे | जिनसे यह अनुमान लगाना सरल था की उस कमरे में कोई जानवर ही था |
हर कोई जानना चाहता था कि आखिर रूम नंबर 76 में कौन -सा जानवर आकर लोगों को मार जाता है | मगर कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि आखिर उस कमरे में जानवर कहां से आता है |
एक बार दो दोस्तों ने कहा – “हम लोग पता लगाएंगे की इस कमरे में जानवर कहां से आता है |”
“पर कैसे पता लगाये, इस बात का” दूसरा बोला |
“हम दोनों उस कमरे में रहेंगे, फिर देखेंगे जानवर कहां से आता है |”
“हां” You Read This Horror Stories For Kids in Hindi on Lokhindi.com
आकाश और अमन रूम नंबर 76 में पहुंच गए |
दोनों दोस्तों ने रूम नंबर 76 में पहुंच दरवाजा भीतर से बंद कर लिया |
काफी देर उन्हें यूं ही बीत गई | वे दोनों एक दूसरे से बात करते हुए वक्त बिता रहे थे |
अचानक एक तूफान आया और उसके जोर से खिड़कियां भड़-भड़ाने लगी |
तूफान ने दोनों दोस्तों को चौंका दिया था |
मगर फिर जल्द ही वे संभल गए थे | लगातार 10 मिनट तूफान का जोर बना रहा |
फिर उसके बाद वह धीरे-धीरे हल्का पड़ता चला गया | फिर तूफान बंद हो गया |
अमन ने आकाश से कहा – “बहुत खतरनाक तूफान था |”
“हां, मैंने ऐसा तूफान पहली बार देखा है |”
“मैंने भी” Horror Stories For Kids in Hindi
“खिड़कियां मजबूती से बंद है, मगर फिर भी कितनी जोर-जोर से हिल रही थी |”
“हां” You Read This Horror Stories For Kids in Hindi on Lokhindi.com
“इस तूफान में एक अजीब-सा नयापन था |”
“हां…. था |”
“क्या लगता है ?क्यों था, एक अजीब सा नयापन |”
“कुछ पता नहीं” आकाश सोच पूर्ण मुद्रा में बोला |
“तुझे इस तूफान से कोई और अंदाजा होता है, क्या ?” अमन ने गंभीरता से पूछा |
“किस बात का” आकाश ने उसकी आंखों में झाँकते हुए गंभीर स्वर में पूछा |
“मुझे तो लगता है कि यह तूफान उसी जानवर की आने का पैगाम लाया था | जिसकी प्रतिक्षा हम यहां कर रहे हैं |”
अमन ने कहा – “लगता तो यही है |”
“मगर इस बात को समझना मुश्किल है, की जानवर से तूफान का क्या मतलब है, जानवर को आना ही है तो वह अपने आने से पहले तूफान क्यों भेजेगा |”
“बलाए जो होती हैं, वो इसी तरह के कारनामों को करती हैं |”
“मुझे तो यकीन हो चला है कि जानवर आने वाला है |”
“अगर यह सच है, तो अच्छी बात है |”
“उसे जल्द से जल्द आना चाहिए”आकाश बोला |
“मुझे तो लग रहा है कि अब थोड़ा ही वक्त जा रहा है | जानवर के आने में |”
“ठीक कहते हो |” Horror Stories For Kids in Hindi
कुछ क्षणों पश्चात अमन ने अपनी आंखों के सामने काली दीवार पर एक परछाई चलती हुई देखी | यह समझ में नहीं आया कि परछाई किसकी है | मगर परछाई दिख रही थी |
Horror Stories For Kids in Hindi
More Horror Stories For Kids in Hindi : Best Horror Story in Hindi – लरजती आत्माएं – Kahani
अमन ने तुरंत आकाश से कहा – “वो देख |”
आकाश ने झट परछाई की तरफ गर्दन घुमाई | इससे पहले कि वो परछाई को देख पाता, परछाई गायब हो गई |
दीवार पर कुछ भी ना देख पाने के कारण उसने अमन से कहा – “क्या दिखा रहा था तू |”
“मुझे दीवार पर एक परछाई दिखी, मगर जैसे ही तूने उसे देखना चाहा | वो एकदम गायब हो गई |”
“यह कैसे हो सकता है” आकाश उलझन पूर्ण स्वर में बोला |
“ऐसा ही हुआ है, लगता है कि तेरा दिमाग चला गया है | मगर आंखें तो सही है, आँखें भी खराब हो गई |”
“मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं |”
“मगर सच भी नहीं कह रहा है |”
“मेरा यकीन मान, आकाश |”
“कैसे यकीन कर लूं” You Read This Horror Stories For Kids in Hindi on Lokhindi.com
“मैंने कोई परछाई-वरछाई नहीं देखी, मगर परछाई थी |”
“नहीं थी” आकाश बोला |
अमन अपनी बात पर जोर देता रहा | मगर आकाश उसकी बात जरा भी सुनने को तैयार नहीं था | दोनों बराबर बहस करते रहे |
तभी दोनों के बीच एक डरावना स्वर उभरा – “शांत हो जाओ |”
दोनों बुरी तरह चौक उठे तथा तत्काल शांत हो गए | अमन और आकाश दोनों ने ही चारों तरफ नजरें घुमाकर देखना चाहा कि स्वर किसका उभरा है, मगर वहां उन दोनों के सिवा कोई नहीं था |
आकाश और अमन बुरी तरह डर गए थे | वे शांत मुद्रा में बैठे थे | मगर सूखे तिनको की तरह काँप रहे थे |
तभी कहा गया – “अमन सही कहता है आकाश, दीवार पर जो परछाई थी वो मेरी परछाई थी |”
इतना सुनकर वे दोनों और ज्यादा डर गए थे |
“तुम दोनों ने यहां बैठकर मेरा रहस्य जानने की बहुत बड़ी भूल की है, तुम ही क्या कोई भी मेरा रहस्य कभी नहीं जान सकता | अब तुम दोनों ने जब यह भूल कर ही दी है तो अब तुम दोनों मारे जाओगे |”
“नहीं-नहीं, हमें माफ कर दो, हमें जाने दो” अमन गिड़गिड़ाया |
“हम आइंदा कभी नहीं आएंगे यहां”
“हां, हम सच कह रहे हैं” आकाश गिड़गिड़ाया |
“हमसे बहुत बड़ी भूल हो गई है | मगर यकीन मानो, हम यह भूल आइंदा कभी नहीं करेंगे | हम किसी से तुम्हारे बारे में कुछ नहीं कहेंगे, हमें जाने दो |” Horror Stories For Kids in Hindi
वह अदृश्य चीज ठहाके लगाने लगी | अमन और आकाश यह जानने के जाने के बाद बहुत बुरी तरह घबरा गए थे | कि वह किसी जानवर से नहीं बल्कि किसी भूत प्रेत से उलझ गए हैं, तभी भड़भड़ाकर एक खिड़की झटके से खुली खिड़की खुली तो अंदर एक जानवर प्रवेश कर आया | वह तूफानी रफ्तार के साथ आया था |
उसे देख अमन और आकाश ने चीख मार दी | वह जानवर बहुत बड़ा था, साथ ही इतना डरावना की बड़े से बड़े बहादुर भी उसे देखकर डर जाए | वो अजीब-सा डरावना जानवर उन दोनों के सामने आकर खड़ा हो गया |
अमन में आकाश का दम हलक में अटक गया था, वो समझ गए थे उस जानवर के रूप में उनकी मौत उनके सामने खड़ी है |
“जी भरकर देखो मुझे” जानवर बोला | Horror Stories For Kids in Hindi
उसे देखते हुए उन दोनों की आंखों में मौत नाचती हुई साफ नजर आई |
उसी समय जानवर ने बुरी तरह उन पर झपटा मारा और एक ही वार में अपने खतरनाक नाखूनों द्वारा उनका शरीर खरोच डाला |
परिणाम स्वरूप वे दोनों एक साथ खत्म हो गए |
जानवर ने ठहाके लगाकर कहा – “कोई नहीं बचेगा, इस कमरे में आने वाला हर आदमी मारा जाएगा |”
Download Our App For More Horror Stories For Kids in Hindi : https://goo.gl/ExWdX7
Leave a Comment