माँ: ईश्वर का भेजा फ़रिश्ता | Heart Touching Story Video
माँ: ईश्वर का भेजा फ़रिश्ता
माँ: ईश्वर का भेजा फ़रिश्ता, माँ पर आधारित कहानी हिंदी में | Heart Touching Emotional Story in Hindi Video रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां, हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां !!
थक गया हूं मैं रोटी के पीछे भाग भाग कर,
थक गया हूं मैं सोती रातों में जाग जाग कर,
काश मिल जाए वही बीता हुआ बचपन,
जब मां खिलाती थी भाग भाग कर,
और सुलाती थी जाग जाग कर !!
लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माही है जो कभी खफा नहीं !!
माँतब भी रोती थी, जब बेटा पेट में लात मारता था,
माँ तब भी रोती थी, जब बेटा गिर जाता था,
माँ तब भी रोती थी, जब बेटा बुखार या सर्दी में तड़पता था,
मां तब भी रोती थी, जब बेटा खाना नहीं खाता था,
और माँ तब भी रोती है, जब बेटा खाना नहीं देता !!
यह वीडियो देखें: Youtube
तेरे बिन मैं यह दुनिया छोड़ तो दूं,
पर उसका दिल केसे दुखा दूं जो रोज दरवाजे पर खड़ी कहती है,
बेटा घर जल्दी आ जाना !!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए की मां के साथ रहता हूं मैं !!
मै अपने छोटे मुख से,
कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे,
फीका-सा लगता है, भगवान !!
माँ मुझे तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मैं, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेरकर बालों मैं मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ मुझे सुनाओ !!
मां बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है !!
मां ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में रख दी,
जाने क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूंढता हूं !!
खाना बना रही थी इसलिए गरम हूं,
मां ऐसा कह कर अपना बुखार छुपा लिया !!
जिंदगी के सफर में गर्दिशों की धूप में,
जब कोई साया नहीं मिलता तो बहुत याद आती है, मां !!
यह भी पढ़े:
Motivational thoughts in Hindi
14 Best Business tips in Hindi for Success
हमारी APP डाउनलोड करें: Playstore
माँ की कहानी |
|
SUMMARY | 5.0 |
Leave a Comment