New Horror Stories For Kids – आइने की दुनिया – हिंदी कहानी

New Horror Stories Hindi

आइने की दुनिया कहानी / New Horror Stories For Kids – डरावनी हिंदी कहानीयाँ | Ghost, Horror Stories in Hindi For Kids, भूत की हिंदी में कहानियाँ |


‘‘रानी..रानी।’ “

कबीर नामक पैंतालिस वर्षीय व्यक्ति अपने घर में आता हुआ अपनी अट्ठारह वर्षीय बेटी को पुकार रहा था।

पिता की आवाज पर रानी दौड़ी-दौड़ी उसके पास आई।

कबीर के हाथों में एक आइना था। उसने आइना रानी को सौंपते हुए कहा –

“यह लो तुम्हारी जरूरत का सामान। कल तुम कह रही थीं न कि तुम्हें एक बहुत सुन्दर आइना लाना है।”

‘‘हां।” New Horror Stories For Kids

‘‘मैं ले आया। मार्केट में यह सबसे महंगा मिला है।”

“ओढ़ थैक्यू पापा।” रानी ने प्रसन्न मुद्रा सहित आइना अपने हाथों में लेकर देखते हुए कहा- “यह तो बहुत सुन्दर आइना है। मैं इसे अपने रूम में लगाऊंगी।”

New Horror Stories For Kids

New Horror Stories For Kids

“चाहे जहां लगाओ। अब तो यह तुम्हारा हो गया।”

‘ओके।’ 

इसी के साथ रानी उस सुन्दर आइने को लेकर अपने रूम में चली आई। उसने आइना तत्काल अपने खूबसूरत रूम की सुन्दर दीवार पर टांग दिया।

आइना लगभग पन्द्रह इंच लम्बा और पन्द्रह इंच चौड़ा था। गोल्डन फ्रेम का यह सुन्दर आइना कारीगर ने बड़ी ही नजाकत के साथ बनाया था।

रानी आइना दीवार पर टांगने के बाद अपने बैड पर आ गई और एक बुक पढ़ने लगी।

अचानक उसे महसूस हुआ कि उसका कमरा तरह-तरह के रंगों से रोशन हो रहा है। उसने चारों तरफ नजर घुमाई- यह जानने के लिये कि आखिर यह रोशनी आ कहां से रही है। तभी उसकी नजरें आइने पर पहुंचकर रुक गईं।

वास्तव में आइने से कई रंगों की रोशनी निकलकर उसके कमरे में फैल रही थी। जब रानी ने देखा कि उसके कमरे में फैल रही रंग-बिरंगी रोशनी आइने से निकल रही है तो वह बुक वहीं छोड़ बैड से नीचे उतरी व आइने के करीब गई।

रानी ने ध्यानपूर्वक उस आइने में झिलमिलाते रंगों को देखा तो हैरान रह गई। कुछ क्षणों तक वह लगातार उस आइने को देखती रही।

अचानक आइने में रंगों के साथ एक डरावनी शक्ल आ गईं। उस डरावनी शक्ल को देख रानी इतनी बुरी तरह से डरी कि उसके हलक से सांस भी चीख के रूप में निकली।

उसी समय!

आइने में आई डरावनी शक्ल ने अपने दोनों हाथ आइने से बाहर निकालकर रानी की गर्दन पकड़ उसे अपनी ओर खींचा रानी आइने में घुसती हुई चीखने लगी।

तभी कबीर रानी की चीख सुनकर उसके कमरे में आया तो रानी गायब मिली।

आइना अपने सही रूप में था। न उसमें कोई रग उभर रहा था और न कोई डरावनी शक्ल। तभी कबीर रानी की तलाश में उसे पुकारता हुआ बाहर चला आया।

उसके कमरे से बाहर आते ही आइने में एक बार फिर डरावना चेहरा छा गया और इस बार किसी आदमखोर जानवर की तरह उसने मुंह फाड़ा। किन्तु जल्द ही वह चेहरा गायब भी हो गया।

इधर, New Horror Stories For Kids

रानी आइने की दुनिया में पहुंची तो वहां उसे एक बंजर इलाका मिला जो कि पथरीला था। दूर-दूर तक गहरा सन्नाटा था। हर तरफ पत्थरों का कब्जा था। ऊंची-ऊंची पहाड़ियां होने के साथ वहां छोटे-छोटे पत्थर जमीन पर बिखरे हुए थे।

रानी भयभीत थी। वह चारों ओर देखते हुए सोच रही थी कि वह कहा आ गई ?

उसी वक्त किसी ने पुकारा –

‘रानी..।’ You Read This New Horror Stories For Kids on Lokhindi.com

पलटकर उसने देखा तो पाया कि एक बूढ़े ने उसे पुकारा है। बूढ़े की आयु अस्सी वर्ष के लगभग थी।

रानी अकेली इस सुनसान जगह पर उस बूढ़े की मौजूदगी का सहारा पाकर झट उसके करीब पहुंची। बोली –

‘आप कौन हैं?’

“तुम्हारी तलाश में पल-पल भटकने वाला..।’ बूढ़े ने कहा।

‘मैं कुछ समझी नहीं।’ New Horror Stories For Kids

‘अभी समझाता हूं।’ बूढ़ा बोला।”

New Horror Stories For Kids in Hindi

More New Horror Stories For KidsGhost Stories in Hindi Real – मिट्टी का मानव कहानी

उसी समय बूढ़े ने इस कदर डरावना रूप ग्रहण किया कि रानी की चीख निकल गई।

वह जोर से चीखती हुई अपने स्थान से पलटकर आगे की ओर आयी।

बूढ़ा अपने रूप से बड़ा ही डरावना भूत बन गया था। वह उसके पीछे दौड़ता हुआ बोला –

‘‘मैं बहुत दिनों से भूखा-प्यासा हूं। आज तुझे अपनी खुराक बनाकर मैं अपनी भूख और प्यास मिटाऊंगा।’

रानी दौड़ती रही। दौड़ते-दौड़ते वो पसीनों से पूरी भीग गई थी।

वो भूत लगातार उसके पीछे दौड़ रहा था। दौड़कर रानी एक पहाड़ी के पीछे आकर छिप गई।

बूढ़ा भूत भी उसके पीछे-पीछे आया, मगर तब तक रानी पहाड़ी का एक राउण्ड लेकर उसके पीछे छिप गई थी।

बूढ़ा भूत उसे अपनी नजरों से ओझल पाकर अपने स्थान पर थम गया, फिर धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने लगा।

भूत का एक हाथ पहाड़ी पर था। वो हाथ पहाड़ी पर सरकाते हुए कदम आगे बढ़ा रहा था।

जब वो पहाड़ी के अगले छोर पर घूमने रहा था, तब सबसे पहले रानी ने उसका हाथ देखा। उसका हाथ भी बहुत डरावना था। इसी कारणवश रानी उस भयंकर हाथ को देखकर एक बार फिर चिल्लाई।

उसके चीखते ही भूत तत्काल उसके सामने आ गया। और फिर वहां से अपना स्थान छोड़ते हुए दौड़ने में रानी ने अधिक वक्त न लगाया। बड़ी फुर्ती के साथ वो वहां से भी भाग निकली।

अपनी डरावनी शक्ल वाला यह भूत निरंतर रानी का पीछा करता रहा। दौड़ते-दौड़ते वह बुरी प्रकार हांफने लगी थी। उसके नंगे पैरों में अनेकों नुकीले पत्थरों के चुभ जाने से इतने जख्म हो गये थे कि अब उसके लिए और अधिक दौड़ पाना बड़ा मुश्किल हो चला था, मगर जान बचाने की खातिर उसकी रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही थी।

रानी दौड़ते-दौड़ते अचानक एक गड्ढे में गिर गई।

गढ़ा अधिक गहरा नहीं था, मगर भूत के आने से पूर्व इससे निकल पाना बहुत मुश्किल था।

रानी ने शीघ्रता के साथ उस गड्ढे से निकलने का उपक्रम किया ही था कि भूत उसके सिर पर आकर मंडराने लगा। साथ ही वह अपनी भंयकर आवाज में रानी पर गुर्राया भी। उसकी गुर्राहट से वो डर गई। वापस गड्डे में ही धंस गई।

कुछ क्षण रुककर रानी ने उससे अपने बचाव का एक उपाय ढूंढा।

उसने गढे में पड़े बहुत सारे पत्थरों में से एक पत्थर उठाया और पूरी ताकत के साथ उसे भूत के चेहरे पर मारा।

चेहरे पर पत्थर लगते ही भूत बौखला गया। इस बीच रानी फटाफट गड्ढे से निकलकर बाहर आई और फिर से दौड़ने लगी।

भूत भी उसके पीछे दौड़ा।

इस बार रानी और तीव्रता के साथ दौड़ रही थी। उसने पीछे पलटकर भूत को देखा तो आगे आई एक शैतान की मूर्ति से वो टकरा गई। शैतान की मूर्ति झटका खाकर नीचे गिरी और टूटकर टुकड़ों में बंट गई।

उस मूर्ति के टूटते ही भूत जोर से चिल्लाया। इस तरह मानो उसे भयंकर तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था।

रानी ने अपने स्थान पर रुककर भूत को देखा। New Horror Stories For Kids

शीघ्र ही रानी ने वो भयंकर दृश्य देखा जिसे देखकर वो डर भी गई, मगर उतनी ही राहत भी महसूस करने लगी।

उसने देखा कि भूत एटमबम की तरह फटा और चीथड़ों में बिखरकर हवा में उसके जिस्म के ढेरों टुकड़े लहरा गये।

इसी के साथ हवा के एक तेज झोंके ने रानी को अपने साथ उड़ाया और जमीन में कहीं दूर ले जाकर पटका गिरते ही रानी बेहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तो उसने खुद को अपने कमरे में पाया। जल्दी से उठकर उसने आइना देखा।

आइने में अभी भी रंगबिरंगी रोशनी झिलमिला रही थी। उसी समय उसने सोचा कि यह आइना उसे समुद्र में फेंक देना चाहिए, ताकि अगली बार कोई और इस आइने की दुनिया में न फंस सके।

इसी इरादे के साथ उसने आइना उतारा और उसे फेंकने के लिए चल दी ।

Download Our App For More New Horror Stories For Kids : https://goo.gl/ExWdX7

More New Horror Stories For Kids New Horror Stories For Kids

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".