Real Ghost Story : खून का प्याला – डरावनी कहानी

Real Ghost Story – खून का प्याला

भूतों की कहानीया / New Hindi Horror Stories – डरावनी हिंदी कहानीया | Real Ghost Story in Hindi, भूत, चुड़ैल आदि की हिंदी में कहानिया


एक आदमी रात के समय अपने घर जा रहा था । रास्ते में चलते चलते अचानक से आवाज आई- “ठहरो !”
आवाज सुनकर वह रुक गया । उसने पलट कर देखा, मगर कोई उसे नजर न आया । वह वापस फिर अपने रास्ते पर चल दिया ।

आवाज दोबारा उभरी- “कहां जा रहे हो ? रुक जाओ !”
वो व्यक्ति रुक गया । वो जिस रास्ते पर जा रहा था, उस रास्ते के एक तरफ दूर तक घनेरे वृक्ष लगे हुए थे । आवाज वहीं से गूंजी थी । उस व्यक्ति ने उन्हीं घनेरो वृक्षों की ओर दृष्टि दौड़ाई ।

तभी कहा गया-
“घबराओ मत, तुम्हें कोई नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं रोका गया है । बल्कि इसमें तुम्हारे फायदे की ही बात है ।”

“तुम कौन हो ?” उस व्यक्ति ने पूछा ।
“यह सवाल अभी मत करो ।”
“पर तुम मुझे दिखाई क्यों नहीं दे रहे हो ?”
“फिक्र मत करो…बहुत जल्दी मैं तुम्हारे सामने प्रकट हो जाऊंगा । तुम मुझे अपना नाम बताओ ।”
“मेरा नाम सुभाष गॉड है ।”

“सुभाष, ध्यान से देखो उस जमीन को, जो तुम्हारी आंखों के सामने है । उस जमीन के किसी एक हिस्से पर तुम्हें कुछ चमकता नजर आयेगा ।” उसने वैसा ही किया, जैसा कि उससे कहा गया । यानी उसने अपनी आंखों के सामने वाली जमीन पर नजर दौड़ाना शुरू कर दिया ।

अचानक उसकी नजर जमीन के एक ऐसे हिस्से पर पड़ी जहां कुछ चमक रहा था । ऐसा लग रहा था जैसे कोई हीरा चमक रहा हो । वह झट से उस चमकते हीरे की ओर भागा ।

जब वह हीरे तक पहुंच गया तो उससे कहां गया- “यह चमकती हुई चीज हीरा है । तुम उसे उठा लो । फिर इसके नीचे की जमीन की सारी मिट्टी खोद डालो । तुम्हें जमीन के नीचे से बहुत सारे हीरे जवाहरात मिलेंगे ।”

“सच ।” सुभाष प्रसन्न हो गया । उसने चमक रहा हीरा उठाकर अपनी जेब में रख लिया । फिर जल्दी-जल्दी वह वहां की जमीन से मिट्टी खोदने में जुट गया । You Read This Real Ghost Story on Lokhindi.com
लगभग दो फुट गहरी मिट्टी खोदने के बाद वह बुरी तरह डर गया और चीख मारकर अपना स्थान छोड़ने को विवश हो गया ।

क्योंकि गड्ढे में बहुत डरावना चेहरा दफन था । शायद किसी ने गर्दन काटकर सर वहां दफन कर दिया था ।
गड्ढा खुद जाने के बाद वह कटा सर हवा में उड़ने लगा । उसने सुभाष से कहा-
“डरो मत, मैं तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा । मैं तुम्हें बहुत सारे हीरे-जवाहरात भी दूंगा । इतना खजाना दूंगा तुम्हें कि तुम्हारी नस्लें-दर-नस्लें बैठ कर खायेंगी ।”

उसके बातों से सुभाष के मन का भय तो खत्म हो गया । मगर उसे घबराहट बराबर हो रही थी ।
“अब तुम ध्यान से सुनो-मैं जिस तरह चलूं, तुम उसी तरफ मेरे साथ आओ ।”
“ठीक है ।” सुभाष ने कहा ।

और फिर वो डरावना चेहरा पश्चिम दिशा मैं बढ़ने लगा ।

सुभाष उसके साथ-साथ पश्चिम दिशा में चलता रहा । लगभग एक किलोमीटर तक चलने के बाद कटा सर रुक गया । सुभाष भी रुक गया । उसने सुभाष से कहां-

“इस जगह की मिट्टी खोद लो । हीरे जवाहरात यही गड्ढे हुए हैं ।”
“अच्छा…।” सुभाष खुशी से उछलकर बोला ।

फिर उसने जल्दी-जल्दी वहां की मिट्टी खोदना शुरू कर दी ।
मिट्टी खोदते-खोदते उसे वहां से हीरे-जवाहरात तो नहीं मिले, मगर सरकटा धड़ अवश्य नजर आ गया । वो भी बहुत डरावना ।

Real Ghost Story in Hindi

More Real Ghost StoryNew Horror Story – भूत बंगला – भूत की हिंदी कहानी

उसे देख सुभाष चीखकर अपना स्थान छोड़ वहां से दूर हो गया ।
तभी हवा मैं ठहरी उस डरावनी शक्ल ने कहा-
“डरो मत, यह मेरा शरीर है ।

सुभाष सुखे पत्ते की तरह थर-थर कांप रहा था ।
“अब तुम्हें एक अंतिम कार्य और करना है । इसके बाद में तुम्हें मालामाल कर दूंगा । अब एक प्याला कहीं से खून और लेकर आओ ।”

“एक प्याला खून ! वह भयभीत स्वर में बोला- मैं कहां से लाऊंगा ?”
“कहीं से भी ।” You Read This Real Ghost Story on Lokhindi.com
“यह काम मेरे बस का नहीं है ।” उसने साफ इंकार किया ।
“यह तो तुम्हें हर कीमत पर करना ही होगा । वरना फिर तुम्हें हीरे-जवाहरात नहीं मिलेंगे ।

सुभाष सोचने पर मजबूर हो गया ।
“सोचो मत, काम को जल्द करो ।”
“मगर एक प्याला खून लाऊं कहां से ?”

“आओ मेरे साथ ।”
डरावना चेहरा सुभाष को लेकर वहां से आगे बढ़ गया ।

वो दोनों वहां से काफी दूर आ गये । वहां पर उन्होंने देखा कि रास्ते में एक व्यक्ति जा रहा है । उसी समय डरावनी शक्ल ने कहा-
“इस आदमी का खून ले लो ।”
“मगर कैसे ?’
“इसके शरीर का कोई भी अंग काट दो ।
“लेकिन यह मुझे देख लेगा । अगर इसने मुझे पहचानते हुए पुलिस में रिपोर्ट कर दी तो मुसीबत आ जायेगी ।”

“तो फिर एक काम करो ।”
“क्या ?” Real Ghost Story
“इसे जान से मार दो ।”
“नहीं-नहीं ।” सुभाष डर गया ।
“क्यों ?”
“यह मुझसे नहीं होगा ।”
“कोशिश करो, सब होगा ।”
“नहीं, मैं इसे नहीं मारूंगा ।”
“तुम्हें इसे मारना ही होगा ।”
“मैं किसी कीमत पर इसे नहीं मारूंगा ।”

“अगर तुमने इसे खत्म नहीं किया तो ध्यान रखो, मैं तुम्हें इतनी बड़ी मुसीबत में फंसा दूंगा के पूरे जीवन बैठ कर रोओगे ।”
“मुझे माफ कर दो । मैं इस आदमी को नहीं मार सकता । सुभाष गिड़गिड़ाने लगा ।
“जल्दी करो सुभाष, कहीं ऐसा न हो की किसी और की मुसीबत तुम्हारे गले पड़ जाये ।”

“पर तुम एक प्याला खून का करोगे क्या ?”
“मैं एक प्याला खून की बगैर जीवित नहीं हो सकता, मुझे जिंदा होने के लिए एक पयाला खून हर कीमत पर चाहिए ।

सुभाष सोचने लगा । Horror Story in Hindi 
“देर मत कर मुर्ख ।” डरावनी शक्ल ने क्रोधित स्वर में कहा-
“जल्दी जाकर उसे खत्म कर ।”

इसी के साथ डरावनी चेहरे ने जादू से सुभाष को एक खंजर व एक प्याला दिया ।
खंजर संभाल सुभाष उस व्यक्ति की ओर बढ़ा जो रास्ते से गुजर रहा था ।

शीघ्रता के साथ सुभाष ने उस व्यक्ति का गला काट उसे खत्म कर दिया । इसके घाव से बहते खून का प्याला भर वह डरावनी शक्ल के पास आ गया ।
डरावना चेहरा प्रसन्न होकर उसे अपने साथ वापस अपने शरीर के पास ले गया ।
वहां पहुंच कर बोला- “इस खून को मेरे शरीर पर डाल दो ।”

इसके कथनानुसार सुभाष ने खून उसके शरीर पर उंडे़ल दिया । इसी के साथ शरीर उठकर खड़ा हुआ और तुरंत कटी गर्दन उस पर जुड़ गई । वह तो एक भूत तैयार हो गया था । Real Ghost Story
अब सुभाष की हालत खराब होनी शुरू हो गई थी । उस भूत को देख वो बहुत घबराने लगा था । भूत ने उसका उपहास उड़ाने जैसे मजाकिया अंदाज मैं उसकी तरफ देखा । साथ ही डरावने ढंग में कहा-

“खून का एक प्याला मुझ पर उड़ेल कर तूने अपनी ही नहीं…बल्कि पूरे शहर की मौत को दावत दे डाली है ।”
इतना सुन सुभाष के शरीर ने पसीना उगल दीया । वह तुरंत अपना स्थान छोड़कर वहां से भागा ।

उसी समय उछाल भरकर भूत ने उस पर झपट्टा मारा व उसे जमीन में गिरा दिया । कहां- “मुझे बहुत भूख लगी है…। मैं तेरा मास खाऊंगा ।”

“मुझे छोड़ दो, मुझे जाने दो । तुम मुझे नहीं मार सकते ।”
“मार सकता हूं तुझे । क्योंकि तूने ही तो मुझे एक प्याला खून दिया । न तू मुझे एक प्याला खून देता और न ही मैं जिंदा होता । अब तो तुझे मरना ही होगा ।

इसी के साथ भूत ने अपने नुकीले दांत उसके गले मे घुसा कर उसे खत्म कर दिया । फिर वह बारी-बारी उसका शरीर को जगह-जगह से उधेड़कर खाने लगा ।

Download Our App For More Real Ghost Story : https://goo.gl/ExWdX7

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".