Short Hindi Moral Stories – पैसे का जादू – Kahaniyan
Hindi Moral Stories – पैसे का जादू
Short Stories Hindi With Big Moral Values / Hindi Kahaniyan Like – पैसे का जादू or तेरा मेरा नहीं चलेगा | Provide by Lokhindi.
राजा चंद्रभान विद्वानों का बड़ा आदर-सम्मान किया करते थे |
एक दिन उनकी सभा में कहीं से कष्ट पीड़ित एक पंडित आया |
राजा ने उसको बहुत उदास तथा चिंतित मुद्रा में देखकर कुशलता पूछी |
तब पंडित ने एक श्लोक में अपना सारा दु:ख कह सुनाया | जिस श्लोक का अर्थ इस प्रकार था – “ राजन ! मेरी मां न तो मुझसे प्रसन्न होती है और न मेरी पत्नी से | और मेरी पत्नी भी न तो मुझसे प्रसन्न होती है और ना ही मेरी मां से तथा साथ ही मैं भी न तो अपनी मां से प्रसन्न रहता हूं और ना ही अपनी पत्नी से | बताइए इसमें किसका दोष है |”
महाराज समझ गये कि पंडित के घर में नित्य कलह रहती है और इसके घर में कोई भी किसी से प्रसन्न नहीं रहता | इसलिए यह पंडित दु:खी है |
महाराज ने मन में सोचा “ अवश्य ही पंडित के घर में बड़ी गरीबी होगी | गरीबी में आपसी प्रेम सहानुभूति बिल्कुल नहीं रह जाती और छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते हैं और एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हैं | यदि पंडित के घर में सब को खाने-पीने का सुख होता तो कोई किसी से असंतुष्ट क्यों रहता | धन का अभाव ही सबकी अप्रसन्नता और विरक्ति का एकमात्र कारण है |”
राजा ने रोग को ठीक से पहचानकर उसकी ठीक औषधि दे दी |
उससे पंडित के घर का रोग सचमुच निर्मल हो गया | You Read These Short Hindi Moral Stories on Lokhindi.com
महाराज से धन लेकर पंडित थैली खनखाता हुआ अपने घर लौटा | पहले जब वह बाहर से खाली हाथ आता था | तब घर में कोई उसे पूछता भी नहीं था, किंतु इस बार तो वह खूब पैसे कमाकर मालदार हो गया था | उसका आदर-सत्कार घर के अंदर क्यों न होता |
पत्नी ने दौड़कर उसका स्वागत किया और बड़े प्रेम से पूछा – “ कहां चले गए थे | मैं तुम्हारे मोह में व्याकुल दिन-रात तुम्हारी राह देखती रहती थी |”
इसके बाद मां ने बहू से कहा – “ बहुरानी ! ला में पंखा चलाती हूं, तो दौड़कर जल्दी हाथ-मुँह में धोने के लिए पानी ले आ | फिर जल्दी चूल्हा जलाकर कुछ खाने को बना दे |”
पत्नी ने बड़ी प्रसन्नता से कहा – “अभी पकाती हूं, माँ जी |”
अपने परिवार में पंडित ने ऐसा सद्भाव और प्रेम व्यवहार पहले कभी नहीं देखा था | उस दिन से पहले तो वे आपस में सीधे मुंह बात भी नहीं किया करते थे | मां-बेटे, पति-पत्नी और सास-बहू में बात-बात पर कहासुनी होती रहती थी | घर में सबका मुंह लटका हुआ, फूला हुआ ही मिलता था | लेकिन अब तो सब स्वभाव स्वरूप प्रसन्न लगते थे | पैसे ने पंडित के घर की कलह दूर कर दी थी |
Short Hindi Moral Stories – तेरा मेरा नहीं चलेगा
Short Moral Stories Hindi : Hindi Stories For Kids – समझदारी – Hindi Stories
पुराणों में दो राक्षसों की कहानी आती है | सुन्द और उपसुन्द नाम के दो भाई थे | दोनों में बड़ा प्यार था | दोनों वीर थे | दोनों ने मिलकर दुनिया पर आधिपत्य जमा लिया था | देवताओं से भी उनकी ताकत भारी पड़ने लगी | सभी उनके नाम से घबराने लगे उनका मुकाबला करने का साहस तो देवताओं में रहा ही नहीं |
लेकिन देवताओं ने हार नहीं मानी | उन्होंने अक्ल का इस्तेमाल किया और एक तरकीब सुझाई | उन्होंने उन्हें वश में करने के लिए उनके पास तिलोत्तमा को भेजा | You Read These Short Hindi Moral Stories on Lokhindi.com
तिलोत्तमा अत्यंत सुंदर थी | वह नृत्य करने लगी | उनसे बातें करने लगी |
सुन्द ने कहा – “ मैं तुझसे शादी करूंगा |”
Download Our App For Short Hindi Moral Stories: https://goo.gl/ExWdX7
उपसुन्द को भाई की बात पसंद नहीं आई |
उसने कहा – “ तु करेगा ! नहीं-नहीं, मैं इससे शादी करूंगा |”
इसी बात पर दोनों झगड़ने लगे | You Read These Short Hindi Moral Stories on Lokhindi.com
दोनों कहने लगे “ यह स्त्री मेरी है, मैं इसका मालिक हूं |”
झगड़ा बढ़ गया | दोनों के हाथ में गदा थी फिर क्या था, दोनों आपस में लड़ने लगे | इसकी गदा उसके सिर पर पड़ी और उसकी गदा उसके सिर पर | दोनों के सिर फट गये | इससे राजा इंदर और अन्य देवता बहुत खुश हुये |
Leave a Comment