Short Hindi Stories With Moral Values – देवश्री नारद
Short Hindi Stories With Moral Values – देवश्री नारद
Short Stories in Hindi / Short Moral Values Stories
नारद देव ऋषि कहे जाते थे | वह बराबर व्यवहार करते रहते थे और दूसरों की भलाई की बातें सोचते रहते थे | वे कोई बिगड़ता काम देख नहीं पाते थे |
एक बार देव ऋषि नारद के मन में प्रश्न उठा कि “ क्या मुझसे भी बड़ा कोई भगवान का भक्त है |” वे तुरंत भगवान के पास गए | वहां जाकर उन्होंने पूछा – “ भगवान ! क्या मुझसे भी बढ़कर आपका कोई और भक्त है |”
भगवान ने नारद से कहा – “ इसका जवाब तुम्हें अभी मिल जाएगा | पहले एक काम करो कि यह तेल से भरा बर्तन लो और इस गांव का पूरा एक चक्कर लगाकर मेरे पास आओ | देखना इस बर्तन से एक बूंद भी तेल धरती पर ना गिरने पाए |”
नारद ने तेल से भरा बर्तन अपने हाथों में उठा लिया और गांव का चक्कर लगाने निकल पड़ा | तेल की एक बूंद भी धरती पर ना गिर सके, इसलिए उन्हें बड़ा संभलकर चलना पड़ रहा था | उनका सारा ध्यान उस तेल से भरे बर्तन पर था |
नारद सारे गांव का ध्यान पूर्वक चक्कर लगाकर भगवान के पास आ गये | लौटने पर भगवान ने नारद से पूछा – “ जितनी देर तक तुम तेल से भरा बर्तन लेकर गांव का चक्कर लगा रहे थे | इतनी देर में तुमने मेरा नाम कितनी बार लिया |”
Download Our Android App For latest Hindi Stories: https://goo.gl/ExWdX7
नारद ने कहा – “ मेरा सारा ध्यान तो इसमें था कि तेल जमीन पर एक बूंद भी ना गिर जाये | मैं तो दो घोड़ों पर सवार था, फिर आपका ध्यान कैसे आता |”
भगवान ने कहा – “ अब तुम ही बोलो कि घर गृहस्ती और संसार के बोझ से लदा होकर भी यदि प्राणी घड़ी भर समय निकालकर मेरा ध्यान कर लेता है, तो क्या कम है |”
Short Hindi Stories With Moral Values – शंका
New Hindi Stories : Short Stories in Hindi – कंजूस और साधु
एक गुरु था | बड़ा महात्मा तथा बहुत बड़ा ही ज्ञानी था | उसके अनेक चेले थे | चेलो के दिल में अपने गुरु के प्रति बहुत इज्जत थी |
एक दिन एक चेला कहीं जा रहा था | आसमा में काले-काले घने बादल छा गये | बिजली गड़गड़ाने चमकने लगी | चेला अभी कुछ दूर ही पहुंचा था कि बहुत जोर की बारिश होने लगी | चेला वापस लौट आया | उसने अपने गुरु से कहा – “ गुरुजी ! बड़े जोरों से बारिश हो रही है | रास्ते में घने जंगल, नदी, नाले पड़ेंगे | उन में बाढ़ आ गई होगी | उन्हें मैं पार भी नहीं कर पाऊंगा मुझे तो तैरना भी नहीं आता | नहीं तो तैरकर निकल जाता |”
गुरु ने जवाब दिया – “ भगवान ! को याद करोगे तो जरूर मदद करेगा “जा” भगवान का नाम लेकर तू नदी, नालों को पार कर जा |”
चेले के मन में अपने गुरु के प्रति बहुत इज्जत थी, इसलिए उसने अपने गुरु की बात मान ली | वह नदी-नालों को पार करने के लिए निकल पड़ा | उसका डर जाता रहा | कुछ दूर जाने पर उसे एक नाला मिला उसने भगवान को याद किया और नाला पार कर गया |
दूसरे दिन गुरु को उसी गांव जाना पड़ा | उसने सोचा “ मेरे बताने पर मेरा चेला नदी पार कर सकता है, तो फिर मेरे लिए क्या परेशानी होगी | मैं तो उस नाले को पार ही कर जाऊंगा |”
Download Our Android App For Moral Values Stories: https://goo.gl/ExWdX7
गुरुजी चल पड़े | लेकिन नाले के करीब पहुंचे तो उनके दिल में शक हुआ कि कहीं मैं नाले में डूब ना जाऊं | गुरु सोचने लगा “ क्या सचमुच में इस नाले को पार कर जाऊंगा |”
डरते-डरते गुरुजी पानी में उतर पड़े | उनके मन में शक पहले से ही था | अभी दो-चार कदम भी पानी में नहीं पहुंचे होंगे कि गुरु का पैर कांप उठा और वे नाले में गिर पड़े और पानी में बह चले | उन्होंने बहुत हाथ-पांव मारे आवाज लगाई “ बचाओ-बचाओ ” | लेकिन उस घने जंगल में उन गुरु की आवाज कौन सुन पाता | उनका चिल्लाना भी बेकार वे आखिरकार डूब ही गये | उन्हें उनके मन की शंका ने डूबा ही लिया |
Moral values Stories : Moral Stories in Hindi For Class 8 – जादुई परियां
Leave a Comment